सहनी हुए दिल्ली रवाना, क्या महागठबंधन अब वीआईपी का ठिकाना!

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए ने अपनी सीटों का बंटवारा कर लिया है. वहीँ महागठबंधन में भी सीटों की शेयरिंग लगभग अपने अंतिम चरण में हीं है. देखा जाये तो बिहार में राजनीति के जमीनी मायनों के अनुसार दोनों प्रमुख खेमों की सभी पार्टियों को सीटें आवंटित भी हो चुकी हैं, लेकिन वीआईपी […]

By Ravi Ranjan | April 1, 2024 7:30 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए ने अपनी सीटों का बंटवारा कर लिया है. वहीँ महागठबंधन में भी सीटों की शेयरिंग लगभग अपने अंतिम चरण में हीं है. देखा जाये तो बिहार में राजनीति के जमीनी मायनों के अनुसार दोनों प्रमुख खेमों की सभी पार्टियों को सीटें आवंटित भी हो चुकी हैं, लेकिन वीआईपी के हाँथ निराशा हीं लगी है.

प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे की बात की जाये तो वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को किसी पाले में जगह नहीं मिली है. खबर है की इस बात को लेकर उन्हें बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का भी निमंत्रण मिला है. इस सन्दर्भ में आज 1 अप्रैल को मुकेश सहनी दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं.

बता दें कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने निषादों के आरक्षण की मांग की शर्त रखते हुए हीं किसी भी गठबंधन में जाने की बात कही थी. चूंकि अभी महागठबंधन में सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है, इसलिए ये अपेक्षा जताई जा रही है की की महागठबंधन के साथ निषादों के स्वघोषित मुखिया की सांठगाँठ बन सकती है और तेजस्वी यादव से आज मुकेश सहनी की मुलाकात के बाद कुछ बड़ा फैसला सुनने को मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version