मिलेगा डिब्बाबंद खाना
पटना/मुजफ्फरपुर: मिड डे मील में बड़े परिवर्तन की तैयारी शुरू हो गयी है. सब ठीक रहा तो जिले के छात्रों को डिब्बा बंद गरमा-गरम खाना मिलेगा. इसका जिम्मा सौपा जा रहा है अक्षय पात्र नाम की संस्था को, जो अभी देश के नौ राज्यों में साढ़े तेरह लाख बच्चों को रोज मिड डे मील सप्लाई […]
पटना/मुजफ्फरपुर: मिड डे मील में बड़े परिवर्तन की तैयारी शुरू हो गयी है. सब ठीक रहा तो जिले के छात्रों को डिब्बा बंद गरमा-गरम खाना मिलेगा. इसका जिम्मा सौपा जा रहा है अक्षय पात्र नाम की संस्था को, जो अभी देश के नौ राज्यों में साढ़े तेरह लाख बच्चों को रोज मिड डे मील सप्लाई कर रही है.
संस्था के सदस्यों ने बुधवार को शहर में रसोइ घर के लिए जमीन देखी. टीम के दो सदस्य मुजफ्फरपुर आये थे, जो चार स्थानों को देखने के बाद वापस पटना लौट गये. टीम के सदस्यों के साथ जिला मिड डे मील प्रभारी संदीप कुमार भी थे.
प्रभारी संदीप कुमार ने बताया, मिड डे मील के निदेशक आर लक्ष्मण की पहल पर टीम मुजफ्फरपुर आयी थी. टीम ने पताही ट्रेनिंग कॉलेज के समीप, जिला स्कूल, भगवानपुर मध्य विद्यालय व नेहरू स्टेडियम के पास की जमीन देखी है. इन्हीं में से किसी स्थान पर संस्था की ओर से एकीकृत रसोइ घर बनाया जा सकता है.अक्षय पात्र संस्था की ओर से पहले चरण में पटना और मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई की जायेगी. सफल रहा तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में .