पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर स्पेशल क्लोन ट्रेन अब 30 सितंबर तक चलेगी. इसके अलावा अन्य ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 02788 दानापुर-सिकंदराबाद व 02787 सिकंदराबाद-दानापुर अब 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी.
इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेन 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी 17 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 13:10 बजे खुलेगी. वहीं, 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी 14 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 22:45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 05554 जयनगर से भागलपुर 28 जून से व 05553 भागलपुर से जयनगर 29 जुलाई से अगले आदेश तक रोज चलेगी.
रेलवे ने ट्रेन संख्या 05654 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के चलने की तिथि में परिवर्तन किया है. अब यह ट्रेन दो जुलाई से अगले आदेश तक चलेगी.
पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से/तक चलायी जा रही 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने के समय में विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों का मार्ग, ठहराव व समय पूर्ववत रहेगा. इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.
25 अगस्त तक : 05559 दरभंगा-अहमदाबाद, 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस, 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर.
26 अगस्त तक : 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद, 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा, 02545 रक्सौल- लोकमान्यतिलक टर्मिनल,05563 जयनगर-उधना.
27 अगस्त तक : 05560 अहमदाबाद-दरभंगा,03251 पाटलिपुत्र- यशवंतपुर 02396, अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल.
28 अगस्त तक : 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी,02546 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल,05267 रक्सौल-लोकमान्यतिलक टर्मिनल05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर.
29 अगस्त तक : 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा , 05531 सहरसा-अमृतसर,02389 गया-चेन्नई एगमोर03259, पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल,05564 उधना-जयनगर, 03255 पाटलिपुत्र- चंडीगढ़.
30 अगस्त तक : 02521 बरौनी-एर्नाकुलम , 05532 अमृतसर-सहरसा 05211 दरभंगा-अमृतसर,03252 यशवंतपुर- पाटलिपुत्र, 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 05268 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल, 03256 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र, 05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर.
31 अगस्त तक : 02363 पटना-रांची व 02364 रांची-पटना, 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा,03329 धनबाद-पटना, 02355 पटना-जम्मूतवी, 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग, 02577 दरभंगा-मैसुर, 02390 चेन्नई एगमोर-गया, 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना, 02397 गया-नयी दिल्ली, 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल, 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा व 03347/03349 बरकाकाना/सिंगरौली स्पेशल ट्रेन.
एक सितंबर तक : 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल, 03330 पटना-धनबाद, 02356 जम्मूतवी-पटना, 05212 अमृतसर-दरभंगा, 02398 नई दिल्ली-गया, 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल, 05271 हावड़ा- मुजफ्फरपुर व 03348/ 03350 पटना-बरकाकाना/सिंगरौली, 05227 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर.
दो और ती सितंबर तक : 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल और 02522 एर्नाकुलम-बरौनी व 02578 मैसुर-दरभंगा.
Posted by Ashish Jha