मध्याह्न भोजन मामला:प्रधानाध्यापिका जेल भेजी गयी

छपरा : बिहार के सारण विषाक्त मध्याह्न भोजन मामले की मुख्य आरोपी गिरफ्तार प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना देवी को आज स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.इस घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम द्वारा कल गिरफ्तार की गयी मीना देवी को आज पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 6:49 PM

छपरा : बिहार के सारण विषाक्त मध्याह्न भोजन मामले की मुख्य आरोपी गिरफ्तार प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीना देवी को आज स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.इस घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम द्वारा कल गिरफ्तार की गयी मीना देवी को आज पुलिस ने कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरुण कुमार झा के समक्ष पेश किया, जिसके बाद मीना देवी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला मुख्यालय छपरा स्थित जेल भेज दिया गया.

इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे सारण जिला के पुलिस अधीक्षक सुजित कुमार ने बताया कि मीना देवी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा किए गए गहन पूछताछ के दौरान उन्होंने जो कुछ बताया है अगर आवश्यक्ता पडी तो उसकी जांच के लिए पुलिस उनका पोलीग्राफ टेस्ट करा सकती है.मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मीना देवी को आगामी पांच अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्देश देते हुए पुलिस के अनुरोध पर आरोपी प्रधानाध्यापिका का पोलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की भी अनुमति प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को पूछताछ के दौरान यह नहीं बताया कि वह घटना के बाद से लेकर गिरफ्तारी के पूर्व तक कहां छिपी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version