विषाक्त भोजन खाने से एक दंपती और दो बच्चों की मौत
नवादा : जिले के नरहट थाना अंतर्गत कसयाडीह गांव के चेरपुरा टोला में एक दंपती और उनके दो पोता-पोती की संदिग्ध विषाक्त भोजन खाने से आज प्रात: मौत हो गयी, जबकि उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नरहट थाना अध्यक्ष […]
नवादा : जिले के नरहट थाना अंतर्गत कसयाडीह गांव के चेरपुरा टोला में एक दंपती और उनके दो पोता-पोती की संदिग्ध विषाक्त भोजन खाने से आज प्रात: मौत हो गयी, जबकि उनके परिवार के दो अन्य सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नरहट थाना अध्यक्ष योगेंद्र झा ने बताया कि मृतकों में कृष्णा यादव (58), उनकी पत्नी भानो देवी (53), पोता सुमित कुमार (03) एवं पोती प्रिया कुमारी (02) शामिल हैं.उन्होंने इन लोगों की मौत विषाक्त भोजन का सेवन करने के कारण होने की आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर कल इन लोगों ने परंपरागत भोजन चूड़ा-दही और खिचड़ी का सेवन किया था.
योगेंद्र ने बताया कि संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन का सेवन करने से गंभीर रूप से बीमार कृष्णा के पुत्र अमृत यादव (27) और अनिता देवी (23) को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन दोनों बीमार लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण वह तत्काल कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.
उन्होंने कहा कि भोजन के नमूने को जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.