नाती के अपहरण का रचा नाटक

पटना: बालक अंकित के अपहरण का नाटक रच ठेकेदार ललन शर्मा को फंसाने की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया. नाना नवल किशोर शर्मा (मखदुमपुर, जहानाबाद) ने अपने ही नाती अंकित का उसके माता-पिता की सहमति से अपहरण किया और ठेकेदार ललन शर्मा (गर्दनीबाग) पर शंका जाहिर कर दी. अंकित की हत्या की आशंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2013 7:35 AM

पटना: बालक अंकित के अपहरण का नाटक रच ठेकेदार ललन शर्मा को फंसाने की साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया. नाना नवल किशोर शर्मा (मखदुमपुर, जहानाबाद) ने अपने ही नाती अंकित का उसके माता-पिता की सहमति से अपहरण किया और ठेकेदार ललन शर्मा (गर्दनीबाग) पर शंका जाहिर कर दी.

अंकित की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर ललन शर्मा को गिरफ्तार करने का दबाव भी बढ़ा दिया, लेकिन पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मामले का खुलासा कर दिया. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के नंद होटल के कमरा नंबर 301 से अंकित को सकुशल बरामद कर लिया गया और साजिशकर्ता नाना नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

तफतीश में सामने आया सच
24 जुलाई को अंकित के पिता अजीत कुमार मां निभा देवी ने राजीव नगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस को बताया कि उनका बेटा अंकित, जो क्राइस्ट मिशन स्कूल में केजी टू का छात्र है, का अपहरण कार से आये अपराधियों ने कर लिया है. डीएसपी (विधिव्यवस्था) ममता कल्याणी के नेतृत्व में टीम ने छानबीन की, तो सच सामने गया. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि फर्जी केस करने के कारण बच्चे के मातापिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version