जदयू के भीतर अंतर्कलह जारी, तेज होने लगी है नीतीश के मुख्यमंत्री पद संभालने की मांग

पटना: बिहार में सत्ताधारी जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक के बिहार के तीन मंत्रियों से इस्तीफा मांगने की शिकायत के बाद पार्टी के भीतर अंतर्कलह जारी है, लेकिन उन्हें अपने कथन पर कोई पछतावा नहीं है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने गत 17 जनवरी को प्रदेश के तीन मंत्रियों वृषिण पटेल, नरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 6:55 PM

पटना: बिहार में सत्ताधारी जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक के बिहार के तीन मंत्रियों से इस्तीफा मांगने की शिकायत के बाद पार्टी के भीतर अंतर्कलह जारी है, लेकिन उन्हें अपने कथन पर कोई पछतावा नहीं है.

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने गत 17 जनवरी को प्रदेश के तीन मंत्रियों वृषिण पटेल, नरेंद्र सिंह और नीतीश मिश्र से इस्तीफा मांगा था. इसके बाद नरेंद्र सिंह ने कल रात जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर अजय आलोक के बारे में शिकायत की थी.जदयू सूत्रों ने बताया कि बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने नीतीश के साथ कल एक घंटे तक बातचीत की, जिनके बारे में चर्चा है कि वह मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जारी सत्ता संघर्ष में मांझी का पक्ष ले रहे हैं.
वहीं, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, ‘‘पार्टी से सरकार का गठन होता है, लेकिन किसी सरकार की पार्टी नहीं होती है…वह जदयू के प्रवक्ता हैं, न कि सरकार के.’’ आलोक ने कहा कि इन तीनों मंत्रियों में से एक (नरेंद्र सिंह) ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मिलकर उनकी शिकायत की. उन्होंने कहा, ‘‘मगर पार्टी और नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त की, लेकिन दो अन्य मंत्री कहां हैं? क्या वे घोडे बेचकर सो रहे हैं.’’ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने दिल्ली से आज फोन पर बताया कि कल पटना पहुंचने पर वह सभी लोगों से बातचीत करके पार्टी के भीतर अनुशासन कडाई से लागू करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने उनसे बात की है और जदयू के भीतर एक-दूसरे पर ‘कीचड उछाले जाने’ पर चिंता जतायी है तथा उस पर तुरंत रोक लगाए जाने का निर्देश दिया है. जदयू सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर जदयू अध्यक्ष शरद यादव से भी बातचीत की है.प्रदेश के तीन मंत्रियों महाचंद्र प्रसाद सिंह, बैद्यनाथ साहनी और जावेद इकबाल अंसारी ने जदयू प्रवक्ता को सार्वजनिक तौर पर कल फटकार लगायी थी.मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मकर संक्रांति भोज के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले साधु यादव के घर जाने पर असम्मति जताते हुए जदयू के एक अन्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था, ‘मांझी जी कहते हैं कि वह नीतीश कुमार के सुशासन के कार्यक्रम को आगे बढा रहे हैं. ऐसा सुशासन मुख्यमंत्री को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से मिलने की अनुमति प्रदान करता है.
’ कुमार ने मुख्यमंत्री पर प्रहार जारी रखते हुए आज कहा, ‘लगातार जो बयान आ रहे हैं वह सुशासन के अनुरुप नहीं है. विभिन्न रुपों में बयान आया है. ये तमाम सवाल विचारणीय हैं. ’ जदयू के नेताओं और मंत्रियों के बीच जारी आरोप प्रत्यारोप के बीच प्रदेश के एक मंत्री जयकुमार सिंह और वरिष्ठ विधायक मंजीत कुमार सिंह ने नीतीश कुमार से ‘बिना समय गवाएं’ मुख्यमंत्री का पद संभालने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version