एक सप्ताह में तैयार हो जायेगा एयरपोर्ट

भागलपुर : शहर से विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) तैयार हो जायेगा. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल तैयार हो चुका है. एक–दो दिन में रनवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 3:20 AM

भागलपुर : शहर से विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) तैयार हो जायेगा. शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की बाउंड्रीवाल तैयार हो चुका है. एकदो दिन में रनवे के भी पूर्ण होने की संभावना है. बारिश के कारण इसमें विलंब हो रहा है.

डीएम श्री मीणा ने बताया कि उन्हें उम्मीद है एक सप्ताह के अंदर बाउंड्री रनवे का कार्य पूर्ण करने के बाद विमानन कंपनी स्काइ फिशर एयरवेज लिमिटेड को एनओसी दे दिया जायेगा. हवाई अड्डा पर अन्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि वहां स्थित भवन को उसी रूप में कंपनी को सौंपा जायेगा. उसके बदले प्रशासन कंपनी से किराया वसूलेगा. उसे लांज के रूप में विकसित करना कंपनी की जिम्मेदारी होगी.

साथ ही हवाई अड्डा पर बिजली, पानी सप्लाइ आदि की व्यवस्था भी कंपनी को अपने स्तर से ही करना होगा. इसके अलावा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था के साथसाथ एंबुलेंस, अग्निशमन आदि के इंतजाम भी कंपनी को अपनी की ओर से ही करना होगा. डीएम श्री मीणा ने कहा कि यदि शुरुआत में कंपनी इसके लिए जिला प्रशासन से सहायता मांगेगी तो उसे सुविधा मुहैया करायी जा सकती है, लेकिन उसके लिए कंपनी को भुगतान करना होगा. इसके लिए जल्द की कंपनी के एमडी आदि के साथ बैठक होगी.

* जिलाधिकारी ने पत्रकारों को दी जानकारी

* विमानन कंपनी को मिल जायेगा एनओसी

* किराये पर दिया जायेगा एयरपोर्ट भवन

* मेंटनेंस की जिम्मेदारी कंपनी की होगी

Next Article

Exit mobile version