18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के 29 IAS अधिकारियों का तबादला, आमिर और चंचल की जिम्मेदारियों में बदलाव, चंद्रशेखर सिंह बने पटना DM

गुरुवार की देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी अब सिर्फ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव रह गये हैं.

पटना. साल के अंतिम दिन सरकार ने ताबड़तोड़ प्रशासनिक फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने करीब दो दर्जन आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. पटना समेत 12 जिलों में नये डीएम तैनात किये गये हैं.

मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह अब पटना के नये डीएम होंगे. वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार की अन्य विभागों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.

गुरुवार की देर रात जारी अधिसूचना के मुताबिक गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी अब सिर्फ गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव रह गये हैं. उनसे सामान्य प्रशासन विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है.

श्री सुबहानी मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन और निगरानी विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि उनसे भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है.

पटना के डीएम कुमार रवि अब भवन निर्माण विभाग में सचिव होंगे. विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को निगरानी विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. कोसी प्रमंडल के आयुक्त के सेंथिल कुमार को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है.

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को एससी-एसटी कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है.

पूर्णिया प्रमंडल की आयुक्त सफीना ए एन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक बड़बड़े को मगध प्रमंडल का आयुक्त, मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुवा आव को शिक्षा विभाग का सचिव, सूचना एवं प्रावैद्यिकी के विशेष सचिव मनीष कुमार को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया.

एससी-एसटी विकास निगम के एमडी दिवेश सेहरा को वित्त विभाग का सचिव, जीविका के परियोजना निदेशक बाला मुरुगन डी को ग्रामीण विकास का सचिव, कृषि विभाग की विशेष सचिव पूनम को सारण प्रमंडल का आयुक्त, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव राधेश्याम साह को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.

गोपालगंज के डीएम मो अरशद अजीज को ईख आयुक्त, भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार को मुजफ्फरपुर का डीएम, शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह को जमुई का डीएम, मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह को पटना का डीएम, रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित को उद्योग विभाग में तकनीकी निदेशक बनाया गया है.

मधुबनी के डीएम देऊर नीलेश रामचंद्र को सारण का डीएम, अरवल के डीएम रविशंकर चौधरी को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव, भवन निर्माण निगम के एमडी अमित कुमार को मधुबनी का डीएम, जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार को रोहतास का डीएम, कैमूर के डीएम नवल किशोर चौधरी को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है.

मधेपुरा के डीएम नवदीप शुक्ल को कैमूर का डीएम, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन को भागलपुर का डीएम, आपदा प्रबंधन में संयुक्त सचिव श्याम बिहारी मीणा को मधेपुरा का डीएम, गोपालगंज के डीडीसी सज्जन आर को शिवहर का डीएम, भागलपुर की नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी को अरवल का डीएम, कटिहार की डीडीसी वर्षा सिंह को भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें