अब कॉलेज के खाते में जमा होगी विकास राशि

पटना: कॉलेजों के विकास मद की राशि अब विवि के खाते में जमा नहीं होगी. यह राशि कॉलेज के बैंक खाते में ही सीधे जमा होगी. शिक्षा विभाग ने इसका आदेश सभी विवि के कुलपतियों को सोमवार को भेज दिया है. अब वही राशि विवि के खाते में जायेगी, जो टय़ूशन फीस, परीक्षा शुल्क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 6:52 AM

पटना: कॉलेजों के विकास मद की राशि अब विवि के खाते में जमा नहीं होगी. यह राशि कॉलेज के बैंक खाते में ही सीधे जमा होगी. शिक्षा विभाग ने इसका आदेश सभी विवि के कुलपतियों को सोमवार को भेज दिया है.

अब वही राशि विवि के खाते में जायेगी, जो टय़ूशन फीस, परीक्षा शुल्क के रूप में विवि के खर्च के लिए होती है. अन्य राशि कॉलेज के खाते में जायेगी. अब तक यह व्यवस्था थी कि सभी राशि विवि के खाता नंबर एक में जमा होती थी. इसके बाद कॉलेज की ओर से विवि से मांग की जाती थी कि हमें अमुक मद में राशि चाहिए.

फिर विवि के द्वारा कॉलेज के खाते में राशि भेजी जाती थी. इस प्रक्रिया में अक्सर विलंब होता था और समय पर कार्य पूरा नहीं हो पाता था. अब कॉलेजों को कोई कार्य कराने के लिए विवि से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. कॉलेज स्वयं जरूरत के हिसाब से राशि खर्च कर सकेगा. प्राचार्य जो भी राशि खर्च करेंगे, उसका ब्योरा सूचना पट पर अनिवार्य रूप से देंगे.

Next Article

Exit mobile version