मधेपुरा : बिहार के राजद विधायक चन्द्रशेखर ने अपनी ही पार्टी के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें खत्म करने की साजिश कर रहे हैं. चंद्रशेखर पर बीती रात घेलाढ थाना क्षेत्र के डिटकिया गांव के समीप असामाजिक तत्वों ने कथित तौर पर हमला किया था. इस हमले को अपने ऊपर किया गया जानलेवा हमला बताते हुए उन्होंने यह आरोप लगाया. वे मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
चंद्रशेखर ने पत्रकारों से कहा कि उनके जैसे साफ-सुथरी छवि वाले राजनीति में आगे बढें यह पप्पू यादव नहीं चाहते, इसलिए उन्होंने उक्त साजिश रची. समझा जाता है कि असामाजिक तत्वों ने उनके वाहन को घेरकर ईंट, लाठी और पत्थर से वारकर उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उक्त घटना के बाद घेलाढ थाना पहुंचे विधायक ने संजय कुमार यादव और रामकुमार यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.
पुलिस उपाधीक्षक कैलाश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच शुरु कर दी गयी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इसबीच राजद सांसद पप्पू यादव ने विधायक द्वारा अपने उपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे बीती रात नौहट्टा में थे.
सांसद ने फोन पर बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि विधायक ने स्थानीय गरीब लोगों के साथ मारपीट की थी जिसपर लोगों ने उनके खिलाफ रोष व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक और मधेपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक मामले की जांचकर दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.