पटना सिटी: सीखने की प्रवृति से बच्चों में गुणात्मक विकास होगा और वे बेहतर कर सकेंगे. इसी सोच को मूर्त रूप देने के लिए सरकारी मध्य विद्यालयों में भी अब बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास लगायेगी. विद्यालय में लगे एलसीडी से बच्चों को गणित व विज्ञान का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मध्य विद्यालय में कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों को यह सुविधा मिलेगी. इंटरनेट से जुड़े स्मार्ट क्लास आरंभ होने से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होगा.
72 विद्यालयों में सुविधा
मालसलामी अंचल के विद्यालय अवर निरीक्षक रामदहीन प्रसाद ने बताया कि योजना के मुताबिक वोडाफोन व प्रथम संस्था की ओर से संयुक्त तौर पर यह कार्यक्रम पटना शहर में प्रथम चरण के तहत 72 विद्यालयों में शुरू होगी. हालांकि मालसलामी अंचल में यह सुविधा तीन विद्यालय बेगमपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय, नुरूद्दीनगंज मध्य विद्यालय व रिकाबगंज स्थित राम नारायण मध्य विद्यालय में यह सुविधा शुरू होगी. इसकी अनुशंसा अधिकारी ने की. अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट क्लास की सुविधा उसी विद्यालय को मिल सकती है, जिसमें अपना विद्युत कनेक्शन होगा.
चल रहा प्रशिक्षण
लर्न आउट ऑफ बाक्स नाम से प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रथम संस्था के प्रशिक्षण केंद्र जलकद्दर बाग मालसलामी में शुरू हुआ है. प्रथम के क्षेत्रीय निदेशक कुमुद कुमार चौधरी के निर्देश पर राज्य प्रतिनिधि राजेश कुमार पांडे, प्रतिनिधि रणजीत कुमार व मास्टर ट्रेनर शादाब रफी अहमद स्मार्ट क्लास की गुणात्मक शिक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं. मंगलवार को विद्यालय अवर निरीक्षक रामदहीन प्रसाद प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और किस तरह बच्चों को स्मार्ट क्लास से तालीम दी जायेगी, इसको समझा. विद्यालय अवर निरीक्षक ने बताया कि इससे प्रतियोगिता के दौड़ में बच्चों के बीच सीखने की प्रवृति बढ़ेगी.