आठ हजार इंदिरा आवास होंगे सरेंडर

मुजफ्फरपुर: जिले के वर्ष 2013 – 14 का एससी-एसटी लाभुकों के इंदिरा आवास का कोटा फुल होने के बाद राशि सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सूत्रों के अनुसार आठ हजार इंदिरा आवास की राशि सरेंडर होगी. यह राशि दक्षिण बिहार के जिलों को उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में विभाग के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 8:30 AM

मुजफ्फरपुर: जिले के वर्ष 2013 – 14 का एससी-एसटी लाभुकों के इंदिरा आवास का कोटा फुल होने के बाद राशि सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सूत्रों के अनुसार आठ हजार इंदिरा आवास की राशि सरेंडर होगी. यह राशि दक्षिण बिहार के जिलों को उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा की ओर से निर्देश जारी किया गया है.

इसमें बताया गया है कि जिस प्रखंड व पंचायतों में अनुसूचित जाति व जनजाति परिवार को इंदिरा आवास दिया जा चुका है. वहां नये परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल कर आवास का लाभ दिया जायेगा. इसके बाद भी राशि अवशेष होने पर उसे सरेंडर किया जायेगा.

बता दें कि जिले से 56 करोड़ तक राशि सरेंडर होने की बात कही जा रही है. इधर, 10 अगस्त को आयोजित इंदिरा आवास शिविर में 17 हजार लाभुकों को पासबुक वितरण किया जाना था. लेकिन एससी-एसटी कोटा के पूरा होने के कारण फिर से सर्वेक्षण किया गया. इसके बाद बाद सभी प्रखंडों में 6632 नये एससी-एसटी परिवार के नाम जोड़े गये हैं. 10 अगस्त के इंदिरा आवास शिविर में लाभुकों की सूची में इनका नाम भी दर्ज होगा.

Next Article

Exit mobile version