बेखौफ अपराधियों ने चनपटिया में सीएसपी संचालक से 3.90 लाख लूटे

बेतिया-चनपटिया पथ पर मंगलवार को मुसहरी गांव के समीप बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एसबीआई के सीएसपी संचालक से 3.90 लाख रुपये लूट लिए.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:45 PM

चनपटिया. बेतिया-चनपटिया पथ पर मंगलवार को मुसहरी गांव के समीप बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एसबीआई के सीएसपी संचालक से 3.90 लाख रुपये लूट लिए. दो बाइक पर बैठे तीन-चार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद बदमाश घटनास्थल से सिंगहा चंवर होते हुए लगुनाहा गांव की ओर भाग निकले. इसके बाद सीएसपी संचालक ने घटना की सूचना थाना पहुंचकर चनपटिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सीएसपी संचालक के साथ घटना की जांच में जुट गई. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खोरा मेंहदीया निवासी विपिन प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार मिश्रौली चौक पर एसबीआई का सीएसपी चलाता है. मंगलवार को वह बेतिया स्थित अपने किराए के मकान से सीएसपी का संचालन करने मिश्रौली गांव आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में महना-कैथवलिया चौक के बीच मुसहरी गांव के समीप बदमाशों ने ओवरटेक कर मनीष की बाइक रुकवा दी. मनीष ने बताया कि बाइक रुकते ही एक बदमाश ने उसकी चाबी छीन ली और पिस्टल में गोली भरने लगा. फिर पिस्तौल की भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग एवं मोबाइल छीन लिया. बैग में 3.90 लाख रुपया, पासबुक एवं एटीएम कार्ड था. जिसे बदमाश लेकर लगुनाहा गांव की ओर भाग निकले. उन्होंने बताया कि घटना के बाद वह काफी सहम गए थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. तकनीकी सेल की टीम भी जांच में जुटी है. बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को साठी में सीएसपी संचालक से 4.91 लाख की लूट हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version