Bihar: सेना में बहाली के नाम पर ठगी का खेल, फर्जी नियुक्ति पत्र थमाते थे दलाल, सैनिक अस्पताल से 3 गिरफ्तार
सेना में भर्ती के नाम पर ठगी का बड़ा खेल चल रहा था. इसमें पूरा गिरोह लगा हुआ था जिसका सरगना रोहतास में बैठता है. वहीं सैनिक अस्पताल से 3 दलाल पकड़ाए हैं जिनके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र भी मिला है. जानिए पूरा खेल..
Patna News: आर्मी इंटेलिजेंस और दानापुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सेना बहाली के नाम पर युवक से ठगी करने करने के तीन दलालों को गिरफ्तार किया है. दलाल ने दर्जनों युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर ठगा है. गिरफ्तार दलालों के पास से फर्जी नियुक्त पत्र, 95 हजार नगद रुपये, 13 मोबाइल व अन्य कागजात बरामद किये हैं.
ऐसे शुरू हुई जांच..
गिरफ्तार दलाल शमी राज गेनी गांव थाने खुदवा औरंगाबाद, वर्तमान में रामकृष्णा नगर, बीबीगंज भट्टा रोड निवासी सतीश कुमार उर्फ सन्नी व रामकृष्ण नगर थाने के आरके नगर के एलपी शाही कॉलेज पास का रंजन कुमार शामिल है. गिरफ्तारी के बाद आर्मी इंटेलिजेंस व पुलिस ने उससे पूछताछ कर शामिल अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है. जानकारी के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट लखनऊ को सूचना मिली कि एक युवक से सैनिक अस्पताल में सेना में भर्ती के नाम पर दलाल ठगी कर रहा है. सूचना के आधार पर आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट ने दानापुर पुलिस के सहयोग से सैनिक अस्पताल परिसर में छापेमारी कर तीन दलालों को गिरफ्तार कर लिया.
फर्जी नियुक्त पत्र मिला
गिरफ्तार दलालों से पूछताछ और तलाशी ली गयी तो उसके बैग से 95 हजार नगद रुपये, डाक विभाग का फर्जी नियुक्त पत्र, 13 मोबाइल, एक बाइक व अन्य कागजात बरामद हुए हैं. गिरफ्तार दलाल ने बताया कि मुख्य सरगना सोनू सिंह चेनारी रोहतास का रहने वाला है. उसके कहने पर सेना व अन्य विभाग में बहाली कराने के नाम पर युवकों को झांसा देकर फंसाता था और मोटी रकम लेकर बहाली करने के लिए ठगी करता था.
Also Read: Bank News: बाजार से क्यों गायब हैं 2000 के गुलाबी नोट? बैंक अगर सिक्का जमा नहीं ले तो क्या करना चाहिए, जानिए
ऐसे ठगते थे पैसे..
आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक यह बड़ा रैकेट है और इसमें कई और दलाल शामिल हैं. भोले भाले युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम का ठगी करते थे और फर्जी नियुक्त पत्र देते थे. गिरफ्तार दलालों के पास से डाक विभाग का फर्जी अमित कुमार संपतचक निवासी का नियुक्त पत्र बरामद किया गया है और कई फर्जी नियुक्त पत्र भी बरामद किया गया है.
तीन दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया
थानाध्यक्ष कामलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट के सूचना के आधार पर पुलिस ने सैनिक अस्पताल में छापेमारी कर तीन दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दलाल शमी राज, संतीश कुमार व रंजन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि इस गिरोह में और सदस्य हैं. आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan