13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह-सुबह धमाकों से दहली राजधानी पटना, खाजा बनाते समय एक-एक कर 3 सिलेंडर ब्लास्ट, दुकानदार की मौत

Patna: पटना के पटेल नगर रोड नंबर 13 में स्थित एक दुकान में गुरुवार सुबह अचानक एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, फिर बारी-बारी से 2 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए.

बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर इलाका सुबह-सुबह धमाकों से दहल गया. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह इलाके की एक दुकान में खाजा बन रहा था. इस दौरान एक-एक कर 3 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए, जिससे दुकान में  भीषण आग लग गयी और दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई.  

दुकानदार ने खोला मौत का दरवाजा 

पटना के पटेल नगर रोड नंबर 13 में स्थित एक दुकान में गुरुवार सुबह अचानक एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, फिर बारी-बारी से 2 सिलेंडर ब्लास्ट कर गए. वहीं दुकान में आग लगने की खबर मिलते ही दुकानदार उपेंद्र कुमार अपनी दुकान का शटर खोलने लगे. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची की पुलिस की टीम घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची जहां दुकानदार उपेंद्र कुमार की मौत हो गयी.

ब्लास्ट के बाद दिखने लगी बिल्डिंग के पिलर में दरार

स्थानीय लोगों के अनुसार विस्फोट इतना खतरनाक था कि ब्लास्ट के बाद बिल्डिंग के पिलर में भी दरार दिखने लगी. वहीं आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग बुझा सकी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: बेपटरी हुई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, इस स्टेशन पर हुआ हादसा, यात्रियों में मचा हड़कंप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें