मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप से 3 लाख की लूट, दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने मंगलवार को एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर हमला बोला और करीब 3 लाख रुपये लूट लिये.
मुजफ्फरपुर. अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में दिन दहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने मंगलवार को एक स्थानीय पेट्रोल पंप पर हमला बोला और करीब 3 लाख रुपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये. घटना जैतपुर ओपी के पोखरैरा की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
लूट के बाद फरार हुए अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पल्सर और अपाची पर सवार छह अपराधी हेलमेट लगाकर सरैया के जैतपुर ओपी इलाके के पोखरैरा स्थित दिनेश्वर पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प पर पहुंचे. वहां अपराधियों ने तीन लाख रुपये की लूटपाट की और वहां से फरार हो गये. इसके बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गयी. पम्प कर्मियों की मानें तो एक अपाची और एक पल्सर सवार आधा दर्जन अपराधी हेमलेट पहनकर अचानक पेट्रोल पंप पर आये और नोजल कर्मी और अन्य स्टाफ से करीब तीन लाख रुपये की लूट कर बड़े आराम से भाग निकले.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस पेट्रोल पंप के आस- पास की सीसीटीवी को खंगाल रही है. सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि जैतपुर ओपी के पोखरैरा पेट्रोल से लूट की सूचना मिली है. घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही पूरे कांड का उद्भेदन होगा. आसपास के सभी इलाकों में सधन तलासी अभियान चलाया जा रहा है. सीसीटीवी और अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर भी जांच शुरू है.