भागलपुर में स्वर्ण कारोबारी से 30 किलो चांदी की लूट, बंगाल से 20 लाख की चांदी लेकर आया था बिहार
बेखौफ लुटेरों ने एक बार फिर बिहार में स्वर्ण कारोबारी को अपना निशाना बनाया है. भागलपुर में शुक्रवार को सरे राह दिन के उजाले में बेखौफ लुटेरों ने एक स्वर्ण कारोबारी से करीब किलो चांदी के जेबरात लूट लिये. स्वर्ण कारोबारी कोलकाता से 20 लाख रुपए मूल्य के चांदी के गहने लेकर भागलपुर पहुंचा था.
भागलपुर. बेखौफ लुटेरों ने एक बार फिर बिहार में स्वर्ण कारोबारी को अपना निशाना बनाया है. भागलपुर में शुक्रवार को सरे राह दिन के उजाले में बेखौफ लुटेरों ने एक स्वर्ण कारोबारी से करीब किलो चांदी के जेबरात लूट लिये. स्वर्ण कारोबारी कोलकाता से 20 लाख रुपए मूल्य के चांदी के गहने लेकर भागलपुर पहुंचा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये लुटेरों ने गहनों से भरा थैला उससे छीन लिया. जबतक वो सम्भलता लुटेरे मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है.
कोलकाता से चांदी लेकर आया था कारोबारी
बताया जा रहा है कि स्वर्ण कारोबारी रतनलाल शुक्रवार को कोलकाता से करीब 30 किलो चांदी के आभूषण लेकर भागलपुर पहुंचे थे. उनके साथ उनका बेटा पवन भी था. भागलपुर बस स्टैंड पर बस से उतरने के बाद कारोबारी रतनलाल ने गहनों से भरा थैला अपने बेटे को दे दिया. उसने बेटे को झोला लेकर सीधा घर जाने को कहा और खुद किसी अन्य काम से दूसरी जगह जाने की बात कही. इधर रतनलाल निकला, उधर बेटे ने घर की ओर कदम बढ़ाया. कारोबारी का बेटा पवन गहनों से भरा थैला लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरों ने गहनों का थैला छीन लिया और फरार हो गये.
पुलिस ने दिलाया भरोसा, लोगों में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने कारोबारी के बेटे के बयान के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. शहर में कई जगहों पर छोपमारी की जा रही है. लोगों में इस लूटकांड के बाद आक्रोश है. लोगों का कहना है कि वारदात होने के बाद पुलिस केवल जांच की बात करती है, अपराधी न पकड़े जा रहे हैं ना ही उन्हें सजा मिल रही है.