भागलपुर में दो मीटर तक चौड़ी होंगी 30 किमी सड़क, शहर को मिलेगा महानगर जैसा लुक, जाम से मिलेगी राहत
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सड़क के दो मीटर तक चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है. 30 किलोमीटर में अब तक 10 किलोमीटर का निर्माण भी कर लिया गया है. पहले से डेढ़ से दो मीटर तक सड़क चौड़ी की गयी है. इससे अब जाम से राहत मिलेगी. स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण का कांट्रेक्ट वीआरएस कंपनी को मिला है.
भागलपुर. स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की सड़क के दो मीटर तक चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है. 30 किलोमीटर में अब तक 10 किलोमीटर का निर्माण भी कर लिया गया है. पहले से डेढ़ से दो मीटर तक सड़क चौड़ी की गयी है. इससे अब जाम से राहत मिलेगी. स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण का कांट्रेक्ट वीआरएस कंपनी को मिला है.
पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है
डायरेक्टर निलेश पटेल व सहयोगी अमित सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी सड़क का पहले से एक से डेढ़ मीटर तक चौड़ीकरण किया जा रहा है. जहां अधिक जगह मिल रही है वहां डेढ़ से दो मीटर तक चौड़ाई बढ़ायी जा रही है. सड़क के अलावा पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है.
पांच से 7.5 मीटर तक होगी सड़क की चौड़ाई
स्मार्ट सिटी के सीजीएम संदीप कुमार ने बताया कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों की चौड़ाई पांच से 7.5 मीटर तक होगी. जिन स्थानों पर पर्याप्त जगह मिलेगी, वहां फुटपाथ के लिए पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है या लगाया जायेगा.
यहां चल रहा है स्मार्ट सड़क का काम
शहर में स्मार्ट सिटी के तहत 30 किलोमीटर सड़क का निर्माण चल रहा है. इसमें घंटाघर चौक से आदमपुर चौक होते हुए मायागंज अस्पताल से डीएम कोठी तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा. नौलखा से बड़ गाछ बड़ी खंजरपुर होते हुए खिरनी घाट तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला स्कूल रोड, लाजपत पार्क रोड, पंचवटी से कमिश्नर आवास तक, मंदरोजा से रामसर चौक तक एवं मंदरोजा से कोतवाली चौक तक स्मार्ट सड़क बनकर लगभग तैयार है.
चलेगा सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान
स्मार्ट सिटी की सड़क निर्माण के लिए सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. नगर निगम की ओर से जिला प्रशासन की मदद से अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा. निर्धारित मार्ग में सड़क निर्माण से पहले जगह चौड़ी हो भी गयी है. नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि शहर की सड़क को चौड़ीकरण करने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
जुर्माना भी वसूला जायेगा
अतिक्रमण के तहत आमलोगों को सुविधा मिल रही है. पेवर ब्लॉक बिछाये जा रहे हैं और सड़क चौड़ीकरण भी हो रहा है. कई दुकानदारों ने फिर फुटपाथ व सड़क को अतिक्रमण करना फिर शुरू कर दिया है, जिसे लगातार हटाया जायेगा. इस बार अतिक्रमणकारी दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. साथ अतिक्रमण हटाने में आने वाले खर्च भी उनसे वसूला जायेगा.