व्यवसायी का 30 क्विंटल गेहूं गायब, नेपाल सीमा के जोगबनी में मिला खाली ट्रक

नरकटियागंज से कोलकाता के लिए बीते 17 जून को भेजा गया करीब 30 क्वींटल गेहूं गायब हो गया है. हालांकि शिकारपुर पुलिस ने जिस ट्रक मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:44 PM

नरकटियागंज. नरकटियागंज से कोलकाता के लिए बीते 17 जून को भेजा गया करीब 30 क्वींटल गेहूं गायब हो गया है. हालांकि शिकारपुर पुलिस ने जिस ट्रक मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है. छानबीन में वह ट्रक इंडो नेपाल सीमा के जोगबनी में मिला है. शिकारपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने लायी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नगर के पुरानी बाजार निवासी और पकड़ी ढाला अवस्थित चूड़ा एवं चावल मिल उद्योग के मालिक अभय कुमार ने ट्रक समेत गेहु गायब होन की एफआइआर दर्ज करायी है. उक्त मामले की छानबीन में ट्रक को जोगबनी से जब्त किया गया है. वहीं एफआइआर में अभय ने बताया है कि 17 जून को उसके दुकान से कोलकाता फाइन फ्लावर मिल प्राइवेट लिमिटेड गेहूं भेजने के लिए नेशनल रोडवेज बाजार समिति बेतिया के मालिक राजेश गुप्ता से भाड़े पर एक ट्रक के लिए संपर्क किया. उन्होंने ट्रक संख्या बीआर 06 जीडी 5180 गेहूं लोडिंग के लिए भेज दिया. 8.29 लाख रुपये मूल्य का 30.626 क्वींटल गेहूं ट्रक पर लेकर चालक मझौलिया थाने के राजाभार गांव निवासी बिनु पाठक कोलकाता के लिए गया. लेकिन 21 जून को भी वहां नहीं पहुंचा. उस दिन नेशनल रोडवेज के मुंशी विजय कुमार वर्मा ने चालक से बात की तो उसने गाड़ी खराब होने और उसे बनवाकर माल पहुंचाने की बात बताई. फिर 25 जून को व्यवसायी ने कोलकाता फोन किया तो गेहूं लेकर वहां ट्रक नहीं पहुंचा था. इसके बाद उन्होंने रोडवेज के मालिक से संपर्क किया. चालक से संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद बता रहा था. इसके बाद व्यवसायी की बेचैनी बढ़ी. व्यवसायी अभय कुमार साह और रोडवेज के मालिक राजेश गुप्ता ट्रक मालिक मझौलिया थाने के रुलही गांव निवासी श्यामबाबू उपाध्याय से संपर्क किए तो उन्होंने भी चालक से 21 जून तक हीं उससे बात होने की जानकारी दी. व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि चालक बीनू पाठक और ट्रक मालिक श्याम बाबू उपाध्याय की मिली भगत से गेहूं को बेच दिया गया है. बताया जा रहा है कि गेहूं को बेचने के बाद ट्रक झारखंड में किसी जगह पर लोहा लोड किया और कहीं ले जाने के क्रम में जोगबनी में कस्टम द्वारा पकड़ लिया गया. मामले में पुलिस ने उस ट्रक को जब्त कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version