शत्रुघ्‍न अनुशासन में रहें:भाजपा

नयी दिल्ली : शत्रुघ्‍न सिन्हा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘प्रधानमंत्री मैटेरियल’ बताए जाने पर भाजपा ने उन्हें सचेत किया है कि वह अनुशासन में रहें और जो कुछ कहना है पार्टी के मंच पर कहें.उधर पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने उनकी तुलना कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 5:56 PM

नयी दिल्ली : शत्रुघ्‍न सिन्हा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘प्रधानमंत्री मैटेरियल’ बताए जाने पर भाजपा ने उन्हें सचेत किया है कि वह अनुशासन में रहें और जो कुछ कहना है पार्टी के मंच पर कहें.उधर पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने उनकी तुलना कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से करते हुए कहा कि बालीवुड के इस स्टार की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. उमा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘शत्रुघ्‍न सिन्हा इतना ज्यादा ‘शूट’ करते हैं कि उनकी ओर से की जाने वाली प्रशंसा या आलोचना का कोई महत्व नहीं बचा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘शत्रुघ्‍न और दिग्विजय सिंह को सबसे बड़ा दंड देना यह होगा कि उनकी बातों पर प्रतिक्रिया ही नहीं की जाए.’’भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘‘पार्टी यह जरुर चाहती है कि उसका हर नेता अनुशासन में रहे और उसे जो कुछ कहना है पार्टी के मंच पर ही कहे.’’नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री मैटेरियल बताने की सिन्हा की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि संविधान कहता है कि जो लोकसभा में 272 सांसद जुटा लेगा वह प्रधानमंत्री बन जाएगा और ‘‘शत्रुघ्‍न सिन्हा जिस पार्टी में हैं केवल उसी में यह संख्या जुटाने का दम है.’’ शत्रुघ्‍न ने मंगलवार को कहा था, ‘‘नीतीश कुमार ने बिहार में अच्छा काम किया है, वह प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं. उनकी क्षमता पर सवाल ही नहीं उठता.’’

Next Article

Exit mobile version