फोटो पत्रकार कृष्ण मुरारी किशन का निधन
पटना: फोटो पत्रकार कृष्ण मुरारी किशन का दिल्ली..एनसीआर स्थित एक अस्पताल में बीती रात निधन हो गया.पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुडगांव के मेदांता अस्पताल में मुरारी का निधन हुआ. 62 वर्षीय मुरारी के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. उनके एक पुत्र अमृत जयकिशन पटना पीटीआई में फोटो पत्रकार के तौर पर कार्यरत हैं. […]
पटना: फोटो पत्रकार कृष्ण मुरारी किशन का दिल्ली..एनसीआर स्थित एक अस्पताल में बीती रात निधन हो गया.पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गुडगांव के मेदांता अस्पताल में मुरारी का निधन हुआ. 62 वर्षीय मुरारी के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं. उनके एक पुत्र अमृत जयकिशन पटना पीटीआई में फोटो पत्रकार के तौर पर कार्यरत हैं.
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुरारी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह बिना किसी डर-भय के अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहे. पिछले कई दिनों से बीमार मुरारी को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की थी.