बिहार : बेगूसराय में सूमो विक्टा ट्रक से टकराया, तीन की मौत, 11 घायल

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में कल रात हुई सड़क दुर्घटना में दो किशोरों सहित तीन की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सूमो विक्टा वाहन के सड़क किनारे गन्ने से लदे खड़े ट्रक से टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई.थानाध्यक्ष राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 1:16 PM

बेगूसराय : बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में कल रात हुई सड़क दुर्घटना में दो किशोरों सहित तीन की मौत हो गयी, जबकि 11 लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सूमो विक्टा वाहन के सड़क किनारे गन्ने से लदे खड़े ट्रक से टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई.थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने आज बताया कि यह हादसा बिहार के बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में बीती रात हुआ. दुर्घटना में मरने वालों में फुलेना पासवान का 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, श्रीराम पासवान की चौदह वर्षीय पुत्री रंजनी कुमारी एवं चांदो पासवान का 26 वर्षीय पुत्र बबलू पासवान शामिल है.

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुये लोगों में से श्रीराम पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया है जबकि बाकी अन्य 10 घायलों का इलाज जिला सदर अस्पताल में जारी है.
राजेश ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि श्रीराम पासवान सहित जीप पर सवार अन्य लोग पंजाब में कार्यरत थे और वे आम्रपाली एक्सप्रेस से बेगूसराय रेलवे स्टेशन उतरने के बाद अपने गांव सिकरहुला में एक बीमार परिजन को देखने जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version