पटना : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पार्टी अध्यक्ष शरद यादव द्वारा कल बुलायी गयी विधायक दल की बैठक को अनधिकृत करार दिये जाने और अलग से 20 तारीख को विधायक दल की बैठक बुलाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हम किसी व्यक्ति के समर्थक नहीं हैं, बल्कि हम विचारधारा के समर्थक हैं. इसलिए जदयू कल विधायक दल की बैठक में जो भी निर्णय करेगा, वे उसका समर्थन करेंगे.
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ विरोध के बाद भी उन्होंने भाजपा जैसी पार्टी को सत्ता से अलग रखने के लिए उनके साथ गंठजोड़ किया, इसलिए आज भी वे इस नीति के साथ हैं और जदयू के हर निर्णय में उनके साथ खड़े हैं.
वहीं भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जदयू में जारी विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार पर जबर्दस्त निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता से दूर नहीं रह सकते हैं,इसलिए एक दलित की बलि दी जा रही है. शाहनवाज ने कहा कि नीतीश कुमार त्यागी बनने का ढोंग कर रहे थे, लेकिन उनकी सच्चाई सबके सामने आ गयी है.