कट्टर नक्सली गिरफ्तार
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अहमदा गांव में आज छापा मारकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक कट्टर सदस्य को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नाम रामाधार दास उर्फ आधार दास है और उसे स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त […]
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अहमदा गांव में आज छापा मारकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक कट्टर सदस्य को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी का नाम रामाधार दास उर्फ आधार दास है और उसे स्थानीय पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने उसके अहमदा से पकडा है.
उन्होंने बताया कि आधार दास की पुलिस को पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न थानों में दस संगीन मामलों में तलाश थी.सिंह ने बताया कि पुलिस ने दास को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.