13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमत साबित करने में सफल रहेंगे जीतन राम मांझी : भाजपा

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि मांझी बहुमत साबित कर देंगे और नीतीश कुमार के खेमे के हाथ निराशा ही आयेगी.भाजपा ने यह भी कहा कि बहुमत विधानसभा में सिद्ध करना होगा न कि जदयू दफ्तर में जैसा कि उसके नेता […]

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि मांझी बहुमत साबित कर देंगे और नीतीश कुमार के खेमे के हाथ निराशा ही आयेगी.भाजपा ने यह भी कहा कि बहुमत विधानसभा में सिद्ध करना होगा न कि जदयू दफ्तर में जैसा कि उसके नेता नीतीश कुमार कह रहे हैं. नीतीश पर निशाना साधते हुए पार्टी ने आरोप लगाया कि वह सत्ता के भूखे हैं और उनकी इस चाहत का पर्दाफाश हो गया है कि वह केवल एक कठपुतली मुख्यमंत्री चाहते थे.

पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, हमने अभी कोई निर्णय नहीं किया है लेकिन हमें विश्वास है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जैसा कि उनके बयानों से लगता है, बहुत विश्वस्त हैं और नीतीश कुमार के खेमे में निराशा नजर आ रही है.

उन्होंने कहा, बहुमत किसी कमरे या पार्टी कार्यालय में सिद्ध नहीं किया जा सकता है. ऐसा सदन में किया जाना है. इसीलिए मांझी के पास बहुमत है या नहीं, नीतीश कुमार को कितने विधायकों का समर्थन है, ये केवल विधानसभा में साबित किया जायेगा ना कि पार्टी कार्यालय में. मुख्य विपक्षी दल के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्थिति पर नजर रखें. इस बीच मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपनी पार्टी के निर्देश का पालन नहीं करने पर जदयू ने मांझी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया है. शाहनवाज ने नीतीश कुमार पर मुख्यमंत्री के पद का अपमान करने और केवल सत्ता के लिए सोचने के आरोप लगाये.

नीतीश कुमार से उन्होंने सवाल किया, क्या सही नहीं है कि आपके मंत्री, मुख्यमंत्री के पद का अपमान कर रहे हैं? मांझी ने उन्हें मंत्री बनाया लेकिन उन लोगों की वफादारी आप के प्रति रही. आज आप कह रहे हैं कि आप मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, मगर आपने कुर्सी छोड़ी ही क्यों थी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा, नीतीश कुमार के रुख का पर्दाफाश हो गया है. एक ओर वे त्यागी की भूमिका में दिखना चाहते हैं और दूसरी ओर उनमें सत्ता का लालच है. जम्मू कश्मीर के मुसलमानों की वहां की आबादी में बहुलता बनाये रखने के लिए उनसे अधिक बच्चे पैदा करने की वहां के अलगाववादियों की अपील की भी उन्होंने कड़ी भर्तसना की.
शाहनवाज ने कहा, अलगाववादी खबरों में बने रहना चाहते हैं और इस तरह की बातें इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि जम्मू कश्मीर की जनता ने उन्हें पूरी तरह खारिज करके करारा जवाब दिया है. किस के कितने बच्चें हों , यह तय करना मां-बाप का काम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें