नरेंद्र मोदी आरएसएस के उम्मीदवारः तारिक
पटना: केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी का भाजपा नहीं बल्कि आरएसएस के उम्मीदवार हैं, इसलिए उनका पार्टी के अंदर विरोध हो रहा है.तारिक ने आज यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने जाने का भाजपा के कुछ नेताओं […]
पटना: केंद्रीय कृषि और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी का भाजपा नहीं बल्कि आरएसएस के उम्मीदवार हैं, इसलिए उनका पार्टी के अंदर विरोध हो रहा है.
तारिक ने आज यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने जाने का भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा विरोध किए जाने पर कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि मोदी भाजपा नहीं आरएसएस के उम्मीदवार हैं और उन्हें थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आम तौर पर चुने हुए सांसद ही प्रधानमंत्री का चुनाव करते हैं और भाजपा ने इस मामले में जल्दीबाजी में फैसला किया है.तारिक ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा द्वारा मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने का विरोध किया था और उसके बाद पार्टी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और वरिष्ठ नेता यशवंत सिंह के बयान आए हैं. उन्होंने दावा किया कि इससे भाजपा के भीतर मोदी को लेकर विद्रोह की स्थिति पैदा होती दिखती है.उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भाजपा में एक मत नहीं होने का कारण आरएसएस द्वारा मोदी को भाजपा के लोगों पर थोपा जाना है.