19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ना एक चूक थी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा, आज बिहार की राजनीति जिस तरह के हालात में है उसके लिए पूरी तरह से भाजपा जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा निम्न स्तरीय राजनीति कर रही है और उनका इरादा मुझे बिहार की राजनीति […]

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा, आज बिहार की राजनीति जिस तरह के हालात में है उसके लिए पूरी तरह से भाजपा जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि भाजपा निम्न स्तरीय राजनीति कर रही है और उनका इरादा मुझे बिहार की राजनीति से अलग-थलग करना था. इसके लिए मुझे बदनाम करने की कोशिश साजिश के तहत की गयी.नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ना मेरी चूक थी.

जीतन राम मांझी के व्यवहार पर उन्होंने कहा कि मुझे ऐसे उम्मीद नहीं थी कि मांझी ऐसा करेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए विगत कुछ दिनों से वे जिस तरह के निर्णय ले रहे हैं, उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि मैंने पुन: बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन होने का मन बना लिया है, मेरे प्रदेश की जनता भी यह चाहती है कि मैं काम करूं, तो मैं इसके लिए तैयार हूं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक गर्वनर की ओर से उन्हें कोई संदेश नहीं मिला है, लेकिन वे अपने विधायकों की परेड राष्ट्रपति के समक्ष कराने के लिए भी तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें