नीतीश कुमार ने कहा, दिल्ली में लिखी गयी पटकथा पर काम कर रहे हैं बिहार के राज्यपाल

नयी दिल्ली : आज दिल्ली में बिहार भवन से रवाना होते वक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में उच्चतम स्तर पर लिखी गयी ह्यपटकथाह्ण के अनुरूप चल रहे हैं बिहार के राज्यपाल. गौरतलब है कि राज्यपाल ने बिहार में जीतन राम मांझी को 20 फरवरी को विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:32 AM

नयी दिल्ली : आज दिल्ली में बिहार भवन से रवाना होते वक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में उच्चतम स्तर पर लिखी गयी ह्यपटकथाह्ण के अनुरूप चल रहे हैं बिहार के राज्यपाल. गौरतलब है कि राज्यपाल ने बिहार में जीतन राम मांझी को 20 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. राज्यपाल के फैसले पर सवालिया निशान लगाते हुए नीतीश कुमार ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार और भाजपा बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटने में जुटी हुई है.

हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दिये जाने के फैसले से बिहार में विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नीतीश कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी प्रधानमंत्री से मिले और उसके बाद ही इस तरह के निर्णय लिये गये, इससे क्या संदेश जाता है यह सोचने वाली बात है.

ज्ञात हो कि कल नीतीश कुमार राष्ट्रपति से मिले थे और उनके सामने विधायकों की परेड करायी थी और उनसे आग्रह किया था कि वे राज्यपाल को विशेष सत्र बुलाने को कहें.

Next Article

Exit mobile version