परंपराओं के आधार पर मांझी को विश्वासमत हासिल करने का मौकाः राज्यपाल

पटना: बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने आज कहा कि पुरानी परंपराओं, संवैधानिक प्रावधानों तथा पूर्व प्रकरणों में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आलोक में उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बिहार विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने को कहा है. राजभवन द्वारा आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘राज्यपाल के अभिभाषण के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 6:30 PM

पटना: बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने आज कहा कि पुरानी परंपराओं, संवैधानिक प्रावधानों तथा पूर्व प्रकरणों में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के आलोक में उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बिहार विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने को कहा है.

राजभवन द्वारा आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जब विधानसभा की पहली बैठक होगी तो सबसे पहले मांझी को अपनी सरकार के पक्ष में विश्वास मत का प्रस्ताव रखना होगा.’’विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘यदि जरुरत पडी या सदन के नियमों के अनुसार मांग की जाती है तो विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा करायी जा सकती है.’’
इसमें बताया गया, ‘‘चर्चा समाप्त होने पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मत विभाजन द्वारा प्रस्ताव पर निर्णय किया जाएगा. मतदान की निष्पक्षता एवं स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष प्रस्ताव पर गुप्त मतदान का निर्णय ले सकते हैं. यदि गुप्त मतदान हुआ तो मतों की गिनती सदन में सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी.’’प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मतदान के परिणाम से राज्यपाल को तुरंत सूचित किया जाएगा.’’

Next Article

Exit mobile version