नीतीश चाहते थे मैं 48 घंटे में जीतन राम मांझी को हटा दूं : राज्यपाल

कानपुर : बिहार में उठे राजनीतिक विवाद पर वहां के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने आज कहा कि नीतीश कुमार चाहते थे कि मैं 24 से 48 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री को हटा दूं लेकिन, जब 20 फरवरी को विधानसभा को पहले ही आहूत किया जा चुका है तो फिर वहीं मतदान के जरिये फैसला होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 3:20 PM

कानपुर : बिहार में उठे राजनीतिक विवाद पर वहां के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने आज कहा कि नीतीश कुमार चाहते थे कि मैं 24 से 48 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री को हटा दूं लेकिन, जब 20 फरवरी को विधानसभा को पहले ही आहूत किया जा चुका है तो फिर वहीं मतदान के जरिये फैसला होना चाहिये.

बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी आज शहर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने कानपुर आये थे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उनसे पूछा गया था कि जिस तरह बिहार की राजनीति चल रही है और मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को 20 फरवरी तक का समय दिया गया है उसे देखकर नीतीश कुमार कह रहे हैं कि यह समय देना गलत है क्योंकि इससे विधायकों की खरीद फरोख्त बढेगी.
इस पर त्रिपाठी ने कहा ‘‘ नीतीश जो कहना चाहें कहने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन जनता को गुमराह नहीं होना चाहिये. 20 जनवरी को ही 20 फरवरी के लिए दोनों सदन आहूत कर लिए गये थे जब सदन पहले से ही आहूत है तो उसका इंतजार करना चाहिये.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ नीतीश कुमार चाहते थे कि मैं 24 घंटे से 48 घंटे के अंदर ही मुख्यमंत्री को बदल दूं, हटा दूं, यह उचित नहीं है. मैने कहा है 20 फरवरी को दोनों सदनों में राज्यपाल के भाषण के तुरंत बाद विधानसभा में सबसे पहला काम यही होगा कि मुख्यमंत्री अपने पक्ष में विश्वास का प्रस्ताव प्रस्तुत करें और उस पर मतदान हो. ’’

Next Article

Exit mobile version