बिहार के 16 जिलों में बाढ़ से 32 लाख हुए पीड़ित, 16 की मौत
बिहार में बाढ़ की चपेट में आने वाले जिलों में मंगलवार को पूर्णिया भी शामिल हो गया है. इसके साथ ही अब 16 जिलों के 32.29 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं अब तक 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि भी हो गयी है.
पटना. बिहार में बाढ़ की चपेट में आने वाले जिलों में मंगलवार को पूर्णिया भी शामिल हो गया है. इसके साथ ही अब 16 जिलों के 32.29 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. वहीं अब तक 16 लोगों की मौत होने की पुष्टि भी हो गयी है. इन मृतकों को भी अनुग्रह सहायता अनुदान के तहत चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे.
आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, पटना, वैशाली,मुंगेर, वैशाली, भोजपुर, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बक्सर, बेगूसराय, कटिहार,पूर्णिया और समस्तीपुर के 96 प्रखंडों की कुल 670 पंचायत आंशिक व पूर्ण रूप से बाढ़ से प्रभावित हैं.
पटना में शांत होने लगी गंगा, दीघा व गांधी घाट पर कम हुआ पानी
पटना जिले में धीरी-धीरे गंगा का उफान कम होने लगा है. हर जगह बाढ़ का पानी लगातार घटना शुरू हो गया है. अगर इसी तरह जल स्तर घटता रहा, तो एक सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जायेगी.
मंगलवार को गंगा, सोन व पुनपुन नदी का जल स्तर लगभग जगहों पर पहले की अपेक्षा कम हो गया है. गांधी घाट में सोमवार को जल स्तर 43.52 मीटर था, लेकिन मंगलवार को यह 43.46 मीटर हो गया. इसके अलावा दीघा लॉक और दीघा घाट में जल स्तर रविवार की अपेक्षा सोमवार को कम हुआ है.
Posted by Ashish Jha