नीतीश ने ममता को बधाई दी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन पर बधाई दी है. नीतीश कुमार के कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 4:28 PM

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन पर बधाई दी है.

नीतीश कुमार के कार्यालय से आज प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में लोकसभा और विधानसभा के उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन पर बधाई दी है.

कांग्रेस, राजद, भाकपा और समाजवादी पार्टी समर्थित जदयू से निष्कासित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का भाजपा के गुप्त समर्थन और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की चर्चा के बीच ममता ने हाल ही में नीतीश को फोन करके उनके पक्ष में संघर्ष का आश्वासन दिया था.

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को नीतीश से फोन पर बातकर भाजपा के बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की स्थिति में इसके खिलाफ समर्थन का वादा किया था.

शिवसेना ने अपने सहयोगी भाजपा पर प्रहार करते हुए मांझी का समर्थन करने के मुद्दे पर तंज कसते हुए कल कहा था कि उनकी हिमायत करना गलत होगा क्योंकि यह राजनीति में काले युग को समर्थन देना होगा.

Next Article

Exit mobile version