हमने विधानसभा और विधानपरिषद् दोनों के लिए मांगा नेता प्रतिपक्ष का दर्जा : नीतीश कुमार
पटना : बिहार की राजनीति में अब इस बात को लेकर हल्ला मचा है कि विधानसभा में कौन मुख्य विपक्षी दल है. गौरतलब है कि जदयू की ओर से विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मांगा गया है. जिसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उन्होंने सर्वदलीय बैठक […]
पटना : बिहार की राजनीति में अब इस बात को लेकर हल्ला मचा है कि विधानसभा में कौन मुख्य विपक्षी दल है. गौरतलब है कि जदयू की ओर से विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को पत्र लिखकर नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मांगा गया है. जिसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी थी.
बैठक के बाद जदयू नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने नेता प्रतिपक्ष का दर्जा विधानसभा और विधानपरिषद दोनों के लिए मांगा है. गौरतलब है कि जदयू द्वारा नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मांगे जाने के बाद आज स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी, लेकिन भाजपा इस बैठक से वाकआउट कर गयी. विधानसभा में अभी भाजपा के सुशील मोदी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा प्राप्त है.
विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी की ओर से बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव की ओर से बहिष्कार करने की घोषणा की गयी थी. भाजपा ने स्पीकर पर यह आरोप लगाया है कि वे जदयू की तरफदारी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष का कार्यालय जदयू कार्यालय की तरह कार्य कर रहा है.