निमंत्रण मिला, तो नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में जाऊंगा : जीतन राम मांझी

पटना : जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मांझी ने इस मौके पर नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अगर मुझे निमंत्रण मिला, तो मैं शपथग्रहण समारोह में जाऊंगा. बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:52 AM

पटना : जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मांझी ने इस मौके पर नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि अगर मुझे निमंत्रण मिला, तो मैं शपथग्रहण समारोह में जाऊंगा.

बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार यह चाहते थे कि मैं इस्तीफा दूं, तो उन्होंने खुद यह बात मुझसे क्यों नहीं. अगर वे खुद कहते तो मैं इस्तीफा जरूर दे देता, क्योंकि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. फिर यह कैसे कहा जा सकता है कि मैंने उन्हें धोखा दिया है, धोखा तो उन्होंने मुझे दिया है.

टीवी चैनल एबीपी न्यूज से बात करते हुए विवादास्पद बयान दिये जाने से संबंधित सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरे बयान को विवादास्पद मीडिया बता रहा है, जबकि जिस गरीब के प्रति मैं उत्तरदायी हूं, मैंने उनके कल्याण के लिए काम किया और गरीब मुझे विवादास्पद बयान देने वाला नहीं मानता है. मैंने जो काम किया, उसे जनता ने देखा है और चुनाव के समय वह जवाब देगी.

नीतीश कुमार की तसवीर कमरे में लगाने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरे कमरे में उनकी तसवीर पहले भी थी और आज भी है. मैं जानता हूं कि नीतीश कुमार एक अच्छे व्यक्ति हैं और उनमें अच्छाइयां हैं, लेकिन वे बहकावे में आ गये हैं.भाजपा के साथ पर उन्होंने कहा कि मैंने उनका इसलिए मांगा ताकि मैं गरीबों का कल्याण कर सकूं, बाकी बातें व्यर्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version