पूर्व मंत्री अनूप लाल यादव का निधन

पटना: वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मंत्री अनूप लाल यादव का वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के चलते आज सुपौल जिले में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 100 वर्ष के थे.सूत्रों ने बताया कि यादव अस्वस्थ थे. उनका निधन नेपाल सीमा से लगते सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित उनके आवास पर हुआ.उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 3:02 PM

पटना: वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं बिहार के पूर्व मंत्री अनूप लाल यादव का वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के चलते आज सुपौल जिले में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 100 वर्ष के थे.सूत्रों ने बताया कि यादव अस्वस्थ थे. उनका निधन नेपाल सीमा से लगते सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित उनके आवास पर हुआ.

उनके परिवार में तीन पुत्र हैं.

वह बिहार की कर्पूरी ठाकुर सरकार में 1969 से 1977 तक मंत्री रहे. अपने राजनीतिक जीवन के दौरान एक बार उन्होंने सहरसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और तीन बार बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गएराज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने इसे सामाजिक एवं राजनीति के क्षेत्र की क्षति करार दिया और उनके राजकीय अंतिम संस्कार की घोषणा की.

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने भी यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है, जबकि उर्जा मंत्री एवं सुपौल से विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव उन्हें श्रद्धांजलि देने त्रिवेणीगंज स्थित उनके आवास पहुंचे.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पार्टी के विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और इसके महासचिव रामकृपाल यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version