आइटीआइ के सात छात्र भेजे गये जेल

पटना: आइटीआइ की परीक्षा रद्द करने के निर्णय को वापस लेने और रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर डाकबंगला चौराहे पर हंगामा करते पकड़े गये सात छात्रों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल गये छात्रों में रंजन कुमार (खगौल), अमित कुमार(दनियावां), श्रीकांत (दनियावां), राहुल कुमार(रूपसपुर), विवेक कुमार (भोजपुर), पंकज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 6:57 AM

पटना: आइटीआइ की परीक्षा रद्द करने के निर्णय को वापस लेने और रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर डाकबंगला चौराहे पर हंगामा करते पकड़े गये सात छात्रों को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल गये छात्रों में रंजन कुमार (खगौल), अमित कुमार(दनियावां), श्रीकांत (दनियावां), राहुल कुमार(रूपसपुर), विवेक कुमार (भोजपुर), पंकज कुमार (हरनौत) व अरुण कुमार (दीघा) हैं.

छात्रों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, हंगामा व सड़क जाम करने का मामला दर्ज किया गया था. अन्य छात्रों की पहचान के लिए पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज से कई छात्रों की तसवीर भी निकाली.

पुलिस इन तसवीरों को लेकर दीघा स्थित आइटीआइ कॉलेज जायेगी और पहचान कॉलेज प्रशासन से करायेगी. जो छात्र चिह्न्ति होंगे, उनका नाम प्राथमिकी में दर्ज होगा. कुछ दिन पहले ग्राम कचहरी सचिव संघ द्वारा डाकबंगला चौराहा पर हंगामा करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version