बिहार में स्वाइनफ्लू के छह मामले सामने आए, राज्य में हाई अलर्ट

पटना: बिहार की राजधानी पटना में छह लोगों के स्वाइनफ्लू से संक्रमित मिलने के बाद इस बीमारी को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.पटना स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिच्युट आफ मेडिकल साईंसेज (आरएमआरआईएमएस) निदेशक डा0 प्रदीप दास ने बताया कि दो दिन में छह मरीजों की एच।एन। विषाणु संक्रमण जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:09 PM
पटना: बिहार की राजधानी पटना में छह लोगों के स्वाइनफ्लू से संक्रमित मिलने के बाद इस बीमारी को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.पटना स्थित राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिच्युट आफ मेडिकल साईंसेज (आरएमआरआईएमएस) निदेशक डा0 प्रदीप दास ने बताया कि दो दिन में छह मरीजों की एच।एन। विषाणु संक्रमण जांच की गयी. इनमें पांच में हाईली पोजिटिव वायरस पाए गए और उनके संस्थान के चिकित्सक छठे मरीज में संक्रमण का स्तर कम है. सभी मरीज पटना निवासी हैं.
उल्लेखनीय है कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वाइनफ्लू की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की थी. नीतीश ने कल निर्देश दिया था कि यदि किसी मरीज में स्वाइनफ्लू की पुष्टि होती है तो उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उसका इलाज कराया जाए. संक्रमित व्यक्ति के आस-पास रहने वालों का टीकाकरण कराया जाए. मरीजों के संपर्क में रह रहे सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रुप से कराया जाए.
मुख्यमंत्री ने निर्देश के आलोक में आरएमआरआईएमएस में प्रत्येक जिले सभी मेडिकल कालेजों के स्वाइनफ्लू के नोडल पदाधिकारी एवं एक-एक चिकित्सक को कल प्रशिक्षण दिया गया.बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासनिक अधिकारी रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि आज विशेषज्ञों द्वारा मुख्यालय स्तर से विडियो कांफेंसिंग के जरिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी तथा पारामेडिक्स एवं जिले के चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया गया.
पटना के सिविल सर्जन डा0 कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि कल स्वाइनफ्लू पोजिटिव पाए गए तीनो रोगी में बेहतर सुधार है. उन्होंने बताया कि टैमिफ्लू और अन्य दवाएं पर्याप्त मात्र में उपलब्ध हैं. मिश्र ने बताया कि स्वाईन फ्लू की जांच में 24 से 48 घंटे लगते हैं और मरीजों से जांच नमूनों को एकत्रित करने के लिए वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया मशीन का इस्तेमाल किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version