बरखास्त हो नीतीश सरकार : सीपी ठाकुर

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि भारत-पाक सीमा पर शहीद हुए चार बिहारी सैनिकों के अंतिम संस्कार में सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. इसे लेकर शहीदों के गांवों में आक्रोश है. उस पर मंत्री डॉ भीम सिंह द्वारा दिये गये बयान के बाद यदि कोई बयान देता है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 6:54 AM

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि भारत-पाक सीमा पर शहीद हुए चार बिहारी सैनिकों के अंतिम संस्कार में सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. इसे लेकर शहीदों के गांवों में आक्रोश है. उस पर मंत्री डॉ भीम सिंह द्वारा दिये गये बयान के बाद यदि कोई बयान देता है, तो सरकार को ही बरखास्त कर देना उचित होगा. वह प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री ने शहीदों के शव पर माल्यार्पण नहीं किया, न ही केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि मंत्री वहां पहुंचा. केंद्र में कांग्रेस व राज्य में जदयू के मंत्रियों का शहीदों का प्रति यह व्यवहार अशोभनीय व निंदनीय है.

शहीदों की लगे आदमकद प्रतिमा : डॉ ठाकुर ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिला मुख्यालयों पर शहीदों की आदमकद प्रतिमा लगायी जानी चाहिए. शहीदों के गांवों तक पहुंचने की सड़क अत्यंत खराब है, उसका निर्माण कराया जाये. अगर राज्य सरकार ऐसा नहीं करती है, तो वह अपने सांसद फंड से उन गांवों तक सड़क का निर्माण करायेंगे.

नवाज शरीफ से न मिलें मनमोहन : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कड़ा रुख अख्तियार करना होगा. पाकिस्तान को इस कृत्य के लिए माफी मांगनी होगी. जब तक पाकिस्तान का रवैया ठीक नहीं होता, कोई बात करना बेमानी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर, संजय सिंह चंद्रवंशी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट भी मौजूद थे. उधर, विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा कि मुख्यमंत्री को शहीदों के घर जाकर प्रायश्चित करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version