रेल किराया घटने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ : नीतीश कुमार

पटना : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज वर्ष 2015-16 का रेल बजट आज लोकसभा में पेश किया. इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि रेल किराया घटाया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रेल किराया अगर घटता तो महंगाई के बोझ तले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 3:17 PM

पटना : रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने आज वर्ष 2015-16 का रेल बजट आज लोकसभा में पेश किया. इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि रेल किराया घटाया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रेल किराया अगर घटता तो महंगाई के बोझ तले दबी जनता को कुछ राहत मिल जाती.

गौरतलब है कि आज रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जब लोकसभा में बजट पेश किया, तो उन्होंने बजट को भविष्य संवारने वाला बताया. इस बजट की विशेषता यह है कि रेल किराया में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है. साथ ही किसी नयी ट्रेन की घोषणा भी नहीं की गयी है. बजट में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि जब लोग रेल यात्रा करें, तो उन्हें सुखद अनुभूति हो.

Next Article

Exit mobile version