स्वाइन फ्लू , बढ़ते मामला, बिहार सरकार, खरीदी दवांए
पटना: राज्य में एच1एन1 वायरस से पीडित व्यक्तियों की संख्या बढ कर 13 हो जाने के बाद बिहार सरकार ने स्वाइन फ्लू की दवाईयां खरीदी हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने बताया ‘‘आज सुबह हमें 5,000 टेमीफ्लू टैबलेट मिल गये। स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए हैदराबाद से कल 20,000 और टैबलेट […]
पटना: राज्य में एच1एन1 वायरस से पीडित व्यक्तियों की संख्या बढ कर 13 हो जाने के बाद बिहार सरकार ने स्वाइन फ्लू की दवाईयां खरीदी हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने बताया ‘‘आज सुबह हमें 5,000 टेमीफ्लू टैबलेट मिल गये। स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए हैदराबाद से कल 20,000 और टैबलेट आ जाऐंगे. रविवार तक लगभग 5,000 टीके मिल जायेंगे , हालांकि हम लोगों के पास पहले से ही कुछ टीके उपलब्ध है.’’
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से पीडित व्यक्तियों में से 12 पटना के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं जबकि एक समस्तीपुर का है.सभी में मामूली लक्षण पाये गये हैं और राज्य की राजधानी में इनफेक्शियस डिजीजेज हास्पिटल (आईडीएच) के एक अलग वार्ड में उन्हें भर्ती किये जाने का प्रयास किया जा रहा है.
रोगनिरोधी उपचार के तौर पर उनके परिवार के सदस्यों को टेमीफ्लू टैबलेट दिये गये हैं.अधिकारी ने बताया कि एच1एन1 मामलों की जांच कर रहे सभी जिलों के चिकित्सा कर्मियों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीप्मन्ट (पीपीई) और एन-95 मास्क मुहैया कराया जा है.