बिहार : औरंगाबाद से एक कट्टर माओवादी गिरफ्तार
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाने के अंतर्गत आने वाले एक इलाके से एक कट्टर माओवादी को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी आज पुलिस अधिकारी ने दी.सब डिविजनल पुलिस अधिकारी अनवर जावेद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहुरी नहर के पास एक ठिकाने पर कल शाम […]
औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाने के अंतर्गत आने वाले एक इलाके से एक कट्टर माओवादी को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी आज पुलिस अधिकारी ने दी.सब डिविजनल पुलिस अधिकारी अनवर जावेद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बिहुरी नहर के पास एक ठिकाने पर कल शाम छापा मारा और कट्टर माओवादी को गिरफ्तार कर लिया.
उसकी पहचान नंद दास के तौर पर हुई है और उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कुछ गोला बारूद बरामद किया गया है.उन्होंने बताया कि दास पड़ोस के गया जिले के कोंच थाने के अतंर्गत आने वाले मझियावां गांव का रहने वाला है और औरंगाबाद तथा गया जिले में हिंसा की कई घटनाओं में वांछित था.
उग्रवादियों द्वारा गया जिले के जजापुर के पुलिस शिविर पर दो साल पहले हुए हमले में भी वह शामिल था जिसमें एसएपी के तीन जवानों सहित छह लोग मारे गए थे और उग्रवादी पुलिस शिविर से बडी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद लूट ले गये थे.