नीतीश कुमार 11 मार्च को बिहार विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत

पटनाः बिहार विधानसभा के आगामी 11 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वास मत हासिल करेंगे और उनकी सरकार अगले दिन सदन में वित्तीय वर्ष 2015-16 का बजट पेश करेगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान ने बताया था कि आगामी 11 मार्च को बिहार विधानमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 5:32 PM

पटनाः बिहार विधानसभा के आगामी 11 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वास मत हासिल करेंगे और उनकी सरकार अगले दिन सदन में वित्तीय वर्ष 2015-16 का बजट पेश करेगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव बी प्रधान ने बताया था कि आगामी 11 मार्च को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के बाद मंत्रिपरिषद द्वारा विश्वास मत हासिल किया जाएगा.

राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने नीतीश कुमार को 16 मार्च तक सदन में बहुमत साबित करने का समय दिया है.मंत्रिपरिषद द्वारा विश्वास मत हासिल किए जाने के बाद 11 मार्च को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा और 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए आय-व्यय का उपस्थापन और वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.

उन्होंने बताया कि 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण परचर्चाऔर सरकार के उत्तर के बाद 16 मार्च को वित्तीय वर्ष 2014-15 के आय-व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी परचर्चाऔर 17 मार्च को लेखा संबंधी प्रस्ताव परचर्चा, मतदान और तत्संबंधी विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें जदयू, कांग्रेस, आरजेडी सहित कुल 130 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. नीतीश इन 130 विधायकों की राष्ट्रपति के सामने परेड भी करवा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version