20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु की जर्जर अवस्था का मामला संसद में उठा

नयी दिल्ली : पटना के गांधी सेतु की जर्जर अवस्था की गूंज आज संसद में सुनायी दी. बिहार की राजधानी पटना को प्रदेश के अहम हिस्सों से जोड़ने वाले गांधी सेतु की जर्जर अवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए दो केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार से कहा […]

नयी दिल्ली : पटना के गांधी सेतु की जर्जर अवस्था की गूंज आज संसद में सुनायी दी. बिहार की राजधानी पटना को प्रदेश के अहम हिस्सों से जोड़ने वाले गांधी सेतु की जर्जर अवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए दो केंद्रीय मंत्रियों गिरिराज सिंह और रामकृपाल यादव ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार से कहा है कि वह इसे छह महीने में नये सिरे से बनाने की पहल करें अथवा इस कार्य को पूरा करने का आग्रह वह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से करें.दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने कहा है कि ऐसा नहीं होने पर वे राज्य सरकार के खिलाफ उपवास करेंगे.

हाल ही में एक अंततराष्ट्रीय संस्था की ओर से सडक परिवहन मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में गांधी सेतु के पुराने ढांचे को हटाकर नये सिरे से पुल के निर्माण का सुझाव देने की बात आयी है.मध्यम, लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने से कहा कि पटना स्थित गंगा नदी पर निर्मित गांधी सेतु जर्जर स्थिति में है और राज्य के लोगों को इसके कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन राज्य की नीतीश कुमार सरकार इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गंगा नदी पर नये सिरे से पुल बनाने का निर्णय या तो खुद करें या सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर उनसे पुल निर्माण का कार्य आगे बढ़ाने का आग्रह करें.पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री छह महीने में गांधी सेतु को नये सिरे से बनाने की दिशा में पहल करें अथवा केंद्रीय मंत्री गडकरी को पत्र लिखकर यह कहें कि वह पुल का निर्माण करने का कार्य अपने हाथ में लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें