Patna: 12 साल की बच्ची से शादी कर रहा था 35 साल का शख्स, बड़ी बहन ने बचाई मासूम की जिंदगी
Patna: राजधानी पटना में बड़ी बहन की कोशिश से पुलिस ने बाल विवाह को रोकने में सफलता पाई है.
Patna: भारत मेंं बाल विवाह करना पूरी तरह से बैन है. इसके बावजूद भी कुछ लोग यह बात मानने के लिए तैयार नहीं है और मासूमों की जिंदगी बर्बाद करने पर तुले रहते हैं. ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है. जहां 35 साल का युवक क्लास फाइव में पढ़ने वाली 12 साल की मासूम के साथ शादी करने की तैयारी कर रहा था. हालांकि पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली उसने यह शादी रुकवा दी.
16 नवंबर को होने वाली थी मासूम की शादी
पटना के फुलवारीशरीफ में रहने वाली 12 साल की मासूम की शादी शनिवार 16 नवंबर को होने वाली थी. मेहंदी की रस्म भी हो गई थी. लेकिन सात फेरों से पहले पुलिस वहां पहुंच गई और शादी रुकवा दी. इस पूरे मामले पर महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की की बड़ी बहन की शिकायत पर उन्होंने यह कार्रवाई की है. साथ ही माता-पिता से बॉन्ड भी भरवाया गया है कि जब तक बच्ची बालिग नहीं होगी, तब तक शादी नहीं करेंगे.
लड़की की बड़ी बहन ने बचाई मासूम की जिंदगी
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि लड़की की बड़ी बहन ने थाने में लिखित शिकायत दी कि पहले उसकी शादी 35 साल के युवक से तय हुई थी. लेकिन उसके प्रेम-विवाह करने के बाद युवक ने उसकी छोटी बहन से ही शादी करा देने का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद शादी की तारीख तय की गई. इसके साथ ही आरोपी 15 दिनों से जबरन उनके घर में रह रहा था और परिवारवालों को धमका रहा था.
इसे भी पढ़ें: Bihar: NDA सरकार में बिहार की बहार, तीन दिन में PM मोदी ने दी 19 हजार करोड़ की सौगात