8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चलेंगी 350 एंबुलेंस और पटना में 50 सीएनजी बसें, 24 को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

पटना की विभिन्न सड़कों पर 50 सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होगा. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 350 एंबुलेंस का शुभारंभ पटना से विभिन्न जिलों के लिए किया जायेगा.

पटना. पटना की विभिन्न सड़कों पर 50 सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होगा. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 350 एंबुलेंस का शुभारंभ पटना से विभिन्न जिलों के लिए किया जायेगा. 50 नयी सीएनजी बसें व जिलों के लिए 350 एंबुलेंस का फ्लैग ऑफ संवाद भवन से 24 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

प्रदूषण मुक्त वातावरण में सुरक्षित सफर

परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी के कहा कि राज्यभर में प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा यात्रियों को प्रदूषण मुक्त सुगम, सुरक्षित एवं आधुनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 50 सीएनजी बसों का परिचालन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न मार्गों पर शुरू होगा.

सीएनजी बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किया जायेगा. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पहली बार 20 डीजल बसों को सीएनजी में कनवर्ट किया गया था.

अब 50 नयी सीएनजी बसों का परिचालन किया जायेगा. मार्च 2022 तक सभी सरकारी सिटी डीजल बसों को सीएनजी में कनवर्ट किया जायेगा. वर्तमान में 350 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

जीपीएस, सीसीटीवी से लैस होंगी बसें

सभी सीएनजी बसें जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन आदि आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. यात्रियों को मार्गों की जानकारी के लिए बस के अंदर एवं बाहर कुल चार – चार ड्प्लिले बोर्ड लगाये गये हैं. बसों के अंदर मोबाइल चार्ज करने की भी व्यवस्था है.

सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाना होगा आसान

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर अस्पताल भेजा जा सके व अन्य आपातकालीन चिकित्सा के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है. इस योजना के तहत राज्य में लगभग 3500 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदनों में से 954 लाभुकों का चयन अनुमंडल स्तरीय समिति ने किया है.

सीएनजी बसों में उपलब्ध सुविधाएं

  • सीएनजी बसों में ड्राइवर सहित कुल 32 सीटें हैं.

  • सभी बसें जीपीएस युक्त हैं, जिससे बसों का वास्तविक स्थान पता किया जा सकता है.

  • बसों में पैनिक बटन उपलब्ध है, जिसे आपातकालीन स्थिति में सहयोग हेतु उपयोग किया जा सकता है.

  • सभी बसों में सुरक्षा के लिए तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध हैं.

  • यात्रियों को मार्गों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बसों के बाहर तीन डिस्प्ले बोर्ड एवं अंदर एक डिस्प्ले बोर्ड होगा.

  • बसों के अंदर यात्रियों के लिए मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी.

  • बसों में आपातकालीन खिड़की हैं. आपातकाल के दौरान बाहर निकलने के लिए उपयोग किया जा सकता है.

  • बसों में पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम है.

  • महिला, ट्रांसजेंडर एवं दिव्यांगजनों के लिए सुरक्षित सीटों का प्रावधान किया गया है.

इन मार्गों पर सीएनजी बसें चलेंगी

  • गांधी मैदान-दानापुर बस स्टैंड 10 सीएनजी बसें

  • गांधी मैदान- दानापुर रेलवे स्टेशन 14

  • गांधी मैदान- बिहटा आइआइटी 17

  • गांधी मैदान- पटना साहिब स्टेशन सात

  • गांधी मैदान-दानापुर हांडी साहेब गुरुद्वारा दो

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें