वैशाली : मिड डे मील खाने से 51 बच्चे बीमार
* तीन गंभीर, पहले भोजन लेनेवाले बच्चे नहीं हुए बीमार हाजीपुर/राजापाकर : राजापाकर प्रखंड के रंदाहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने से 51 बच्चे बीमार हो गये. सभी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल तीन […]
* तीन गंभीर, पहले भोजन लेनेवाले बच्चे नहीं हुए बीमार
हाजीपुर/राजापाकर : राजापाकर प्रखंड के रंदाहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने से 51 बच्चे बीमार हो गये. सभी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल तीन बच्चों की हालत गंभीर बतायी गयी है. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि एकता फाउंडेशन से मिड डे मील आया था.
खाना आने के बाद सबसे पहले विद्यालय के रसोइया और प्रधानाध्यापक ने खाकर देखा. इसके बाद बच्चों के बीच भोजन परोसा गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि जिन बच्चों ने खाने के बरतन के ऊपरी हिस्से का खाना खाया, वेबीमार नहीं पड़े, लेकिन जिन बच्चों ने बरतन के निचले हिस्से का खाना खाया, वे बीमार हो गये.
जैसे ही बच्चों ने बीमार होने का संकेत दिया, तत्काल उन्हें राजापाकर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके रावत, डॉ सीमा सिन्हा, संतोष गुप्त ने बच्चों का इलाज किया. मौके पर बरांटी ओपी प्रभारी धर्मवीर भारती, रामानंद सिंह दल–बल के साथ मौजूद थे.