मांझी ने ठोका जदयू पर दावा, कहा मैं तीर का असली हकदार

पटना : बिहार विधानमंडल के समवेत सत्र में आज राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के अभिभाषण और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सदन से अनुपस्थित रहे. उन्होंने अलग से एक प्रेस कांफ्रेंस में आज नीतीश पर हमला बोला. मांझी ने जदयू पर दावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 2:55 PM

पटना : बिहार विधानमंडल के समवेत सत्र में आज राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के अभिभाषण और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सदन से अनुपस्थित रहे. उन्होंने अलग से एक प्रेस कांफ्रेंस में आज नीतीश पर हमला बोला. मांझी ने जदयू पर दावा ठोकते हुए कहा कि नीतीश के हाथ में तीर सुरक्षित नहीं है. मैं इस तीर का असली हकदार हूं.

उन्होंने कहा कि नीतीश लालटेन और पंजा के सहारे चल रहे हैं. मांझी ने नीतीश पर उगाही का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश ठेकेदारों से कमीशन लेते हैं. विधानसभा अध्यक्ष पर भी आरोप लगाते हुए मांझी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नीतीश के इशारे पर काम करते हैं.

मांझी ने बताया कि उन्होंने संवैधानिक विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से सुझाव प्राप्त किया है और कश्यप ने उनसे कहा है कि असंबद्ध सदस्य पर व्हीप लागू नहीं होता है.

संसदीय कार्य मंत्री एवं बिहार विधानसभा में जदयू विधायक दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण और उसके बाद नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान मांझी सहित जदयू के 110 विधायकों को सदन में उपस्थित रहने को व्हीप जारी किया था.

बिहार विधानसभा की आज पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होने पर मांझी पटना के एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर उपस्थित थे.

इस बीच, बिहार विधानसभा में की गयी बैठने की व्यवस्था के तहत नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित एक नंबर सीट तथा मांझी के लिए ट्रेजरी बेंच की 116 नंबर सीट निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version