प्रेमी को मार डाला प्रेमिका भी घायल

पटना: प्रेम त्रिकोण में गुरुवार की रात 25 वर्षीय युवक सौरभ कुमार उर्फ सन्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं, उसकी प्रेमिका प्रतिभा कुमारी (22 वर्ष) को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रिजेंट सिनेमा हॉल के पास स्थित रूपाली रेस्टोरेंट में घटी. प्रतिभा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 7:18 AM

पटना: प्रेम त्रिकोण में गुरुवार की रात 25 वर्षीय युवक सौरभ कुमार उर्फ सन्नी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं, उसकी प्रेमिका प्रतिभा कुमारी (22 वर्ष) को गोली मार कर घायल कर दिया गया. घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रिजेंट सिनेमा हॉल के पास स्थित रूपाली रेस्टोरेंट में घटी. प्रतिभा को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. गोली उसके पेट में लगी थी. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर शरीर से गोली निकाल दी है. हालांकि, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे आइसीयू में रखा गया है. वह पूर्णिया के के. हाट थाने के रामनगर की रहनेवाली है.

यहां वह मखनियां कुआं स्थित एक हॉस्टल में रहती है. बीसीए की पढ़ाई करने के साथ ही वह पार्ट टाइम जॉब भी करती है. सौरभ स्नातक करने के बाद शादी-ब्याह में जूस व मॉकटेल का स्टॉल लगाता था. वह पुनपुन थाने के पूरा नवादा गांव का रहनेवाला था. जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर में किराये के मकान में रह कर वह धंधा करता था. उसके पिता अनिल सिंह की भी बोरिंग रोड में दुकान है. प्रतिभा उसके साथ शादी-ब्याह में स्टॉल पर जूस पिलाने का काम करती थी. दोनों में करीब दो महीने पहले ही जान-पहचान हुई थी. इन दोनों को गोली मारने में प्रतिभा का पूर्व प्रेमी अमजद अली उर्फ आमिर शामिल है. अमजद पूर्णिया का ही रहनेवाला है. प्रतिभा के पड़ोस में ही उसका घर है. अमजद को पकड़ने के लिए पुलिस पूर्णिया गयी है.

पहले हुई कहा-सुनी
सौरभ के दोस्त सूरज व सन्नी (गर्दनीबाग) ने बताया कि गुरुवार की रात आठ बजे प्रतिभा ने सौरभ को फोन कर रूपाली रेस्टोरेंट में बुलाया. सौरभ के साथ सूरज व सन्नी भी रेस्टोरेंट में गये. रेस्टोरेंट में पहुंचने के बाद देखा कि प्रतिमा अपने पूर्व प्रेमी अजमद अली के साथ बैठी है. वहां पहुंचने के बाद सभी एक साथ बैठ गये. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद खाने का ऑर्डर दिया गया. प्रतिभा ने बताया कि अमजद उसके पैसे व मेमोरी कार्ड नहीं दे रहा है. मेमोरी कार्ड में प्रतिभा के कई फोटोग्राफ थे. सौरभ ने जब अजमद से पैसे व मेमोरी कार्ड वापस करने के लिए कहा, तो दोनों में बहस होने लगी.

प्रतिभा का कहना था कि वह अब अमजद से कोई संबंध नहीं रखना चाहती है. काफी गरमा-गरम बहस होने के बाद अमजद ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और सौरभ की छाती में दो गोलियां दाग दीं. उसके बाद प्रतिभा के पेट में भी दो गोलियां मारीं. इस बीच सूरज ने जब उसे पकड़ना चाहा, तो उसने उस पर भी पिस्तौल तान दी और गोली चला दी. हालांकि, पिस्तौल से गोली नहीं चली. इससे सूरज भयभीत हो गया और अलग हट गया. इसी बीच अजमद वहां से फरार हो गया. रेस्टोरेट में गोलीबारी होते ही भगदड़ मच गयी. वहां बैठे अन्य ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पीएमसीएच ले गयी. सौरभ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी थी. पुलिस रेस्टोरेंट के कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मनु महाराज भी घटनास्थल के साथ ही पीएमसीएच पहुंचे. एसएसपी ने कहा कि सौरभ की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है. अजमद अली को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम को पूर्णिया भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version