दिल्ली, हरियाणा व यूपी से आये 355 लोगों का सदर अस्पताल में हुआ स्क्रीनिंग
बिहार के गोपालगंज जिले में दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से आये मजदूरों में 355 का स्क्रीनिंग किया गया. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इंटर स्टेट से आये लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध लक्षण पाये जाने पर तत्काल इलाज के लिए डॉक्टर के पास भेजा जा रहा है
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से आये मजदूरों में 355 का स्क्रीनिंग किया गया. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इंटर स्टेट से आये लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध लक्षण पाये जाने पर तत्काल इलाज के लिए डॉक्टर के पास भेजा जा रहा है. हालांकि स्क्रीनिंग सेंटर पर अबतक किसी के जांच में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है. मंगलवार को जांच कराने के लिए बाहर से आये करीब 60 मजदूरों की कतार लगी थी. बारी-बारी से आइसोलेशन सेंटर में मजदूरों की स्क्रीनिंग की जा रही थी. साथ ही उनका नाम, मोबाइल नंबर और घर का पूरा पता रजिस्टर्ड में दर्ज किया जा रहा है.
डॉक्टरों के मुताबिक इंफ्रारेड थर्मामीटर से बुखार की जांच की जाती है. सामान्य थर्मामीटर की तुलना में इसकी क्षमता काफी अधिक है. सामान्य थर्मामीटर से बुखार की जांच के लिए लोगों के शरीर को टच करना पड़ता है. जबकि इंफ्रारेड थर्मामीटर से दूर से ही मरीजों की जांच कर ली जाती है. इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर कुमार ने कहा कि खास बात यह है कि इस मशीन से शरीर के तापमान की सटीक जानकारी प्राप्त होती है. फिलहाल कोरोना को लेकर जिले में अलर्ट जारी है. विदेश से आनेवाले लोगों की जांच में स्वास्थ्य टीम के लोग भी संक्रमण का शिकार नहीं हो जाएं तथा लोगों के शरीर के तापमान की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके, इसलिए विभाग ने इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच कराने का निर्णय लिया है.
कोरोना महामारी से निबटने को डीएम ने बनायी सात सदस्यीय टीम
कोरोना महामारी से निपटने को लेकर गोपालगंज डीएम ने सात सदस्यीय टीम बनायी है. टीम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सज्जन आर करेंगे. टीम के अन्य अधिकारियों को आपसी बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात को लेकर कार्य करना होगा. उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गोपालगंज में प्रवेश करने वाले प्रवासी व्यक्तियों की जिला वार सूची तैयार करायी जायेगी. उन्हें चेक पोस्ट पर बने सामुदायिक रसोई में भोजन करने से लेकर आवासन तक की व्यवस्था की जायेगी. विभिन्न जिलों में जाने वाले प्रवासी व्यक्तियों को उनके जिला में भेजा जायेगा, जबकि गोपालगंज जिला के लोगों की सूची संबंधित प्रखंड के बीडीओ तैयार करायेगे। वहीं लोगों की जांच को लेकर सूची को सिविल सर्जन के माध्यम से एमओआईसी को भेजा जायेगा, ताकि लोगों का समुचित जांच हो सके.
टीम के द्वारा बलथरी चेक पोस्ट पर बनायी गयी रिपोर्ट से अधिकारी डीएम अरशद अजीज को अवगत करायेंगे. वहीं रिपोर्ट से सरकार को भी अवगत कराया जायेगा. टीम में डीएम ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी, आपदा के प्रभारी पदाधिकारी इति चतुर्वेदी, एसडीसी नेहा कुमारी, पिंकी कुमारी, डीआईओ रंजीत कुमार,आईटी मैनेजर ब्रम्हदेव साह,कार्यपालक सहायक अमन कुमार को शामिल किया गया है. जिनके द्वारा कोरोना महामारी से निबटने को लेकर कार्य किया जायेगा.